सिर्फ 44 रुपये में साल भर एक्टिव रह सकता है जियो नंबर, जानिए कैसे

Update: 2026-01-01 03:00 GMT


अगर जियो सिम को 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं कराया जाता है तो कंपनी उस नंबर को बंद कर किसी दूसरे ग्राहक को अलॉट कर सकती है। ऐसे में जिन यूजर्स को अपना जियो नंबर लंबे समय तक चालू रखना है, उनके लिए एक सस्ता और आसान तरीका सामने आया है।

जियो के 11 रुपये वाले डेटा पैक के जरिए सिम को एक्टिव रखा जा सकता है। इस रिचार्ज के लिए किसी बेस प्लान की जरूरत नहीं होती। 11 रुपये के इस पैक में 1 घंटे के लिए 10 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है और यह रिचार्ज यह साबित करता है कि नंबर एक्टिव है और इस्तेमाल में है। इसके बाद अगले 90 दिनों तक नंबर बंद होने का खतरा नहीं रहता।

इस तरह अगर कोई यूजर अपने जियो नंबर को पूरे साल एक्टिव रखना चाहता है तो उसे हर 90 दिन में एक बार 11 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। साल भर में चार बार रिचार्ज कराने पर कुल खर्च सिर्फ 44 रुपये आएगा। इस दौरान यूजर को इनकमिंग कॉल और ओटीपी जैसी सुविधाएं भी मिलती रहेंगी। खासतौर पर जो लोग जियो सिम को सेकेंडरी या एक्स्ट्रा नंबर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह तरीका काफी फायदेमंद है।

हालांकि इस तरीके को अपनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। हर बार 11 रुपये का रिचार्ज 90 दिनों के भीतर ही दोबारा कराना होगा, वरना नंबर बंद हो सकता है। इसके अलावा रिचार्ज के बाद थोड़ा बहुत डेटा इस्तेमाल करना भी जरूरी है, ताकि यह रिकॉर्ड में रहे कि सिम एक्टिव रूप से उपयोग में है।

यूजर्स को कंपनी की पॉलिसी पर भी नजर रखनी चाहिए। भविष्य में जियो अपनी शर्तों में बदलाव कर सकती है। मुमकिन है कि आगे चलकर 11 रुपये के इस प्लान के साथ बेस प्लान की अनिवार्यता जोड़ दी जाए या फिर इस प्लान को बंद कर दिया जाए। फिलहाल मौजूदा नियमों के तहत 44 रुपये में साल भर जियो नंबर एक्टिव रखना संभव है।

Similar News