अलविदा 2025, स्वागत 2026:: भीलवाड़ा में कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ा न्यू ईयर का जश्न, आतिशबाजी से जगमगा उठी वस्त्र नगरी
भीलवाड़ा। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा ने साल 2025 को विदा कर पूरे जोश और उल्लास के साथ 2026 का अभिनंदन किया। बुधवार की आधी रात जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 12 पर दस्तक दी, पूरा शहर 'हैप्पी न्यू ईयर' के नारों और आतिशबाजी की गूंज से सराबोर हो गया। कड़ाके की सर्दी भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई।
डीजे की धमक और लाइटों का जादू
बुधवार शाम से ही भीलवाड़ा के प्रमुख होटलों, रेस्टोरेंट और क्लबों में रौनक शुरू हो गई थी। शहर के युवाओं और परिवारों ने मद्धिम लाइटों और डीजे के शोर के बीच झूमते हुए नए साल का इंतजार किया। कई बड़े होटलों में 'म्यूजिकल नाइट' के विशेष आयोजन हुए, जहाँ शहरवासियों ने लजीज व्यंजनों और संगीत का आनंद लिया।
रात 12 बजते ही जश्न का केंद्र शहर की सड़कें बन गईं।
* बधाइयों का दौर: लोग एक-दूसरे के गले लगकर नए साल की बधाई देते नजर आए।
* हुड़दंग पर नजर: कार और बाइक पर सवार युवकों की टोलियां शहर के प्रमुख चौराहों पर नए साल का स्वागत करती दिखीं।
* आतिशबाजी: आजाद चौक, सांगानेरी गेट और शास्त्री नगर जैसे इलाकों में जमकर आतिशबाजी की गई।
घर-आंगन और सोसायटियों में धूम
होटलों के अलावा शहर की विभिन्न हाउसिंग सोसायटियों और अपार्टमेंट्स में भी शानदार सजावट की गई थी। लोगों ने घरों की छतों पर बॉनफायर (अलाव) जलाकर और नाच-गाकर नए साल का स्वागत किया। आधी रात के बाद तक कॉलोनियों में जश्न का माहौल बना रहा।
हालांकि सर्दी के चलते बड़ी संख्या में लोग घरों में ही रहे और टीवी पर रंगारंग कार्यक्रम देखकर नए साल का आनंद लेते नजर आए। लोगों ने परिवार के साथ बैठकर पुराने साल को विदाई दी और नए साल के लिए शुभकामनाएं दीं।
डिजिटल वर्ल्ड में बधाइयों का सैलाब
जैसे ही साल बदला, इंटरनेट की दुनिया में भी हलचल तेज हो गई। व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शुभकामना संदेशों की बाढ़ आ गई। भीलवाड़ा के युवाओं ने जश्न की वीडियो रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर साझा की, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
जश्न के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए भीलवाड़ा पुलिस पूरी रात अलर्ट मोड पर रही। प्रमुख चौराहों पर नाकेबंदी की गई और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रही।
वहीं नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा। शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान वाहनों की जांच की गई और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।नए साल की शुरुआत भीलवाड़ा में उत्साह, सावधानी और शांति के साथ हुई।
