खेत में लगी भीषण आग, गेहूं और जौ की फसल खाक, ग्रामीणों में मची खलबली

By :  prem kumar
Update: 2025-04-10 09:28 GMT
खेत में लगी भीषण आग, गेहूं और जौ की फसल खाक, ग्रामीणों में मची खलबली
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। गर्मी बढ़ते ही आग की घटनाएं तेजी से बढऩे लगी हैं। ताजा घटना गुरुवार दोपहर जिले के कलालखेड़ी क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक खेत में लगी भीषण आग से गेहूं और जौ की 6-7 बीघा की फसल जलकर राख हो गई। आग पर दमकल व टैंकरों की मदद से काबू पा लिया गया। आग के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। इस घटना से किसान व उसके परिवार के सदस्यों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।

रायपुर थाने के दीवान जगदीश प्रजापत से मिली जानकारी के अनुसार, कलालखेड़ी निवासी भैंरू पुत्र छोगा कालबेलिया के खेत में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। इससे 6-7 बीघा की गेहूं और जौ की फसल जलकर राख हो गई। उधर, आग की सूचना पर आस-पास के खेतों के साथ ही गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनेस्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरु करते हुये गंगापुर नगर पालिका व रायपुर पुलिस को सूचना दी। इस पर दमकल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल व टैंकरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। फसल के आग की भेंट चढऩे से किसान व उसके परिवारजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। जिस फसल को रात-दिन मेहनत की तैयार किया, वह देखते ही देखते किसान की आंखों के सामने जलकर राख में बदल गई। 

Similar News