कोटा हाइवे पर हादसा-: कार-बाइक की सीधी भिड़ंत, दो युवकों की मौत, नहीं हुई पहचान
भीलवाड़ा-बीगोद अर्जुन ।भीलवाड़ा-कोटा मार्ग स्थित नया गांव के पास गुरुवार रात कार-बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों की अभी पहचान नहीं हो पाई। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि बाइक झडोल क्षेत्र की हो सकती है। वहां से लोगों के आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
बीगोद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सीडी डीलक्स बाइक सवार 25 व 35वर्ष के दो युवक गुरुवार की रात बीगोद से भीलवाड़ा की ओर जा रहे थे। जबकि टाटा की कार भीलवाड़ा से बीगोद की ओर आ रही थी। नया गांव के नजदीक इन दोनों वाहनों में सीधी भिडं़त हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दोनों ही मृतकों की पहचान नहीं हो पाई। शवों को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
उधर, पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबरके आधार पर छानबीन की तो बाइक कोटड़ी झडोल क्षेत्र की होने का पता चला। ऐसे में वहां के लोगों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि यह बाइक किसकी है और मृतक कौन है। फिल्हाल पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी है।