प्रौढ़ ने जहरीली गोली खाकर दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस

By :  prem kumar
Update: 2024-05-22 09:54 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक प्रौढ़ ने बुधवार को जहरीली गोली का सेवन कर खुदकुशी कर ली। प्रौढ़ ने यह कदम किन कारणों के चलते उठाया, इसका खुलासा फिल्हाल नहीं हो सका। पुलिस जांच कर रही है।

सुभाषनगर थाने के दीवान अनिरुद्ध सिंह ने बीएचएन को बताया कि मूलतया रायपुर थाने के सुरास और अभी पथवारी के पास सुभाषनगर में रहने वाला रामलाल 50 पुत्र लक्ष्मण सैन बुधवार सुबह घर से निकला था। इसके बाद रामलाल ने अपने साले के बेटे सूर्यप्रकाश को फोन किया, जो बचपन से ही रामलाल के पास रह रहा था। रामलाल ने जहरीली गोली खा लेने की बात सूर्यप्रकाश को बताई। इसके बाद, रामलाल की पत्नी, बेटी व सूर्यप्रकाश टंकी के बालाजी क्षेत्र में पहुंचे, जहां उसने गोली का सेवन किया। ये परिजन रामलाल को जिला अस्पताल ले गये, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरु किया गया। उपचार के दौरान रामलाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्अमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि रामलाल के खुदकुशी करने के कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News