बड़ी चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, मकान से 73 तोला सोना व 1.5 किलो चांदी चुराई थी

By :  prem kumar
Update: 2024-05-25 15:16 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। करठा गांव में दो माह पहले हुई बड़ी चोरी का करेड़ा पुलिस ने खुलासा करते हुये दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे और भी वारदातें खुलने की पुलिस संभावना जता रही है।

करेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि करठा गांव के महेंद्र सिंह पुत्र गणपतसिंह चुंडावत ने 25 मार्च को रिपोर्ट दी कि वह और परिवार के सदस्य मकान के चौक में सो रहे थे। रात के समय चोरों ने मकान में प्रवेश कर आलमारी में रखे 73 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात और 5 लाख रुपये चुरा लिये। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बढ़ती चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधिकारियों को चोरियों पर अंकुश व बदमाशों की धरपकड़ कर वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिये। करेड़ा थाना प्रभारी अर्जुन लाल के नेतृत्व में गठित टीम ने करठा गांव में हुई इस चोरी का खुलासा करते हुये चित्तौडग़ढ़ जिले के विजयपुर थाने के गांव दूदी तलाई निवासी किशन कंजर उर्फ किशन खोडिया 22 पुत्र स्व0 सुन्दर लाल उर्फ सुन्दरीया कन्जर व दूदी तलट निवासी मनीष 19 पुत्र सुंदरलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ये आरोपित वारदात को अंजाम देने के दौरान बाइक का प्रयोग करते हैं। रात्रि के समय सूने मकान व खेतों की रैकी कर वारदात को अंजाम देकर कीमती माल पर हाथ साफ करते हैं। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों से और भी वारदातें खुलने की संभावना है।  

Similar News