दंपती को किडनेप कर की मारपीट, पति को रस्सी से बांधा, पत्नी को कार से धकेला, रिहाई के बदले मांगे दस लाख

By :  prem kumar
Update: 2024-06-01 09:25 GMT
दंपती को किडनेप कर की मारपीट, पति को रस्सी से बांधा, पत्नी को कार से धकेला, रिहाई के बदले मांगे दस लाख
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। दिनदहाड़े गौशाला में घुसे चार लोगों ने दंपती को हमला कर किडनेप कर लिया और कार में बंधक बनाकर मारपीट की। अपहरणकर्ताओं ने पति को रस्सी से बांध दिया, जबकि पत्नी को कार से धकेलते हुये पति की रिहाई के बदले 10 लाख रुपये की मांग की। इस दौरान अपर्हृत के हल्ला मचाने से परिजन आ गये और उसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवा लिया। घटना, शाहपुरा जिले के रायला थाना इलाके में हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुंडियाकलां निवासी महावीर सिंह राजपूत 43 ने बिलाड़ा, पाली हाल मालोला रोड़ निवासी आनंद सिंह राजपूत व उसके तीन साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि महावीर व उसकी पत्नी अपनी गौशाला में थे। दोपहर दो बजे आनंद सिंह व उसके साथी गौशाला की सुरक्षा जाली को तोडक़र अंदर आये, जो सरियों व लाठियों से लैस थे। इन लोगों ने आते ही दंपती पर हमला कर दिया। आनंद सिंह ने महिला से अभद्रता की। मोबाईल फोन भी छिन लिया। आनन्द सिंह ने महावीर सिंह पर सरिये से हमला किया, जिससे दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गये। ये आरोपित, पीडि़त दंपती को घसीटते हुये ले गये और कार में पटक दिया। महावीर सिंह को आरोपितों ने रस्सी से बांध दिया। कार में ही दंपती से मारपीट की। कुछ दूर जाने के बाद आरोपितों ने महिला को चलती गाड़ी से नीचे फैंक दिया और धमकी दी कि पति को बचाना चाहती है तो दस लाख रुपये ले आना वरना पति के टुकड़े कर देंगे और पुत्र को भी अगवा कर काटकर फैंक देंगे। उधर, ये आरोपित पीडि़त को लेकर गांव के चौराहे पर पहुंचे तभी उसने हल्ला मचाया। इससे वहां मौजूद लोगों ने कार को आडे फिरकर रुकवा लिया। इसी दौरान परिवादी का भाई व अन्य परिजन आ गये और परिवादी को आरोपितों के चंगुल से छुड़ाया। मौका पाकर अपहरणकर्ता भाग गये। परिवादी को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News