जयपुर में तनाव: बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य की गिरफ्तारी की मांग , बाजार बंद कराने पहुंचे मुस्लिम लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जयपुर बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य को लेकर तनाव हो गया। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को मुस्लिम पक्ष के लोग जौहरी बाजार में इकट्ठा होकर बाजार बंद करवाने लगे। इस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए भीड़ को लाठी भांजकर खदेड़ दिया। पुलिस कमीश्नर बीजू जार्ज जोसेफ मौके पर पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पहलगाम हमले के विरोध में बड़ी चौपड़ से लेकर जौहरी बाजार तक अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के नीचे सीढ़ियों के नजदीक पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर चस्पा कर दिए। मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया। देर रात जयपुर पुलिस ने बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली।
इस मामले को लेकर आज शनिवार को जामा मस्जिद कमेटी ने प्रेस कांफ्रेस कर बालमुकुंदाचार्य पर तनाव भड़काने के आरोप लगाए। साथ ही एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें बालमुकुंदाचार्य मस्जिद की सीढ़ियों पर पोस्टर लगाते नजर आए। शनिवार शाम को एक बार फिर से मुस्लिम पक्ष मस्जिद के बाहर इकट्ठा होने लगा। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया।