डंपर चालक की बाइक नीलगाय से टकराई मौत
By : राजकुमार माली
Update: 2025-05-13 07:39 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) जिले के बिजोलिया थाना अंतर्गत किशनपुरिया चौराहे के पास बीती रात दबी खनन क्षेत्र से बिजोलिया की ओर आ रहे डंपर चालक की बाइक नीलगाय से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात हरिशंकर धाकड़ की बाइक सड़क पर अचानक आई नीलगाय से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बिजौलिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल रामसिंह मीणा मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, हरिशंकर खदान क्षेत्र में डंपर और अन्य भारी वाहनों की ड्राइविंग करता था। उसके परिवार में दिव्यांग पत्नी और सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बेटी है।