डूंगला में निर्माणाधीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ से माहौल गरमाया , बाजार बंद,तोड़फोड़ और आगजनी

By :  vijay
Update: 2025-07-08 14:03 GMT

डूंगला स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

डूंगला में  निर्माणाधीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ से माहौल गरमाया , बाजार बंद,तोड़फोड़ और आगजनी
  • whatsapp icon

टायर जलाए, ठेलों को आग के हवालेचितौड़गढ़ जिले के डूंगला थाना क्षेत्र स्थित भानाखेड़ी मार्ग पर एक निर्माणाधीन शिव मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद मंगलवार सुबह पूरे इलाके में भारी तनाव फैल गया। अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के पिलर गिराने और शिवलिंग को खंडित किए जाने के विरोध में नाराज ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने डूंगला में बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और डूंगला बस स्टैंड पर टायर जलाकर नारेबाजी की। , ठेलों को आग के हवाले कर दिया और करीब पांच घंटे तक उदयपुर रोड को पूरी तरह से जाम रखा। 

 शिव मंदिर में तोड़फोड़

 शिव मंदिर में तोड़फोड़


 


मंगलवार सुबह जैसे ही मंदिर में तोड़फोड़ की खबर इलाके में फैली, बड़ी संख्या में लोग डूंगला बस स्टैंड पर एकत्रित होने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 6:30 बजे लोगों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद 8 बजे तक सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने उदयपुर रोड पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के अंदर घुसकर पिलरों को तोड़ दिया और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह मंदिर अभी निर्माणाधीन स्थिति में था, लेकिन लोग यहां पूजा-पाठ करने के लिए नियमित आते थे। धार्मिक स्थल पर इस तरह की तोड़फोड़ से इलाके में गहरा आक्रोश फैल गया।

सुरक्षा के लिए पांच थानों की पुलिस बुलाई गई

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डूंगला थाना पुलिस ने तत्काल अलर्ट जारी किया और पांच थानों की अतिरिक्त पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। भारी पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की गई। जिला कलेक्टर आलोक रंजन और डीएसपी देशराज कुलदीप भी मौके पर पहुंचे और लोगों से संयम बरतने की अपील की।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, कुछ संदिग्ध हिरासत में

प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों की प्रमुख मांग थी कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। डीएसपी कुलदीप के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को राउंडअप किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही असली आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 टायर जलाए, ठेलों को आग के हवाले 


 


करीब पांच घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद दोपहर 1:30 बजे जाम हटाया गया। इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित रहा और आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में अब भी पुलिस तैनात है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

Similar News