नवीं क्लास की छात्रा को क्लास रूम में ही काटा सांप ने, हुई मौत, 12 दिन बाद हुआ खुलासा, विद्यालय असुरक्षित
भीलवाड़ा (राजकुमार माली) । जवाहर नगर में लव कुश व्यायाम शाला के पास स्थित बालिका उच्च माध्यकमिक विद्यालय में नवीं कक्षा की छात्रा की सर्पदंश से मौत हो गई। छात्रा बाहर की होने से इसका खुलासा तत्काल नहीं हो पाया।
क्षेत्रीय पार्षद हेमंत, जितेन्द्र सिंह राजावत व नरेश गुर्जर को आज इस बारे में जानकारी होने पर दोनों विद्यालय पहुंचे और वहां पूछताछ की तो मामला सामने आया। राजावत ने बताया कि नवीं क्लास में पढऩे वाली रेशमा को 14 जुलाई को कक्षा कक्ष में ही सर्प ने दंश लिया लेकिन उस समय उसे इसका अहसास नहीं हुआ। साथ वाली बालिकाओं ने कहा कि वह लंच में कक्षा कक्ष में बैठी थी तभी गद्दे के नीचे से निकले सांप ने रामावतार शर्मा की पुत्री रेशमा को जांघ पर काट लिया था लेकिन उसने समझा कोई अन्य जानवर होगा। कुछ देर बाद उसे चक्कर आने लगे। बाद में वह सहेलियों के साथ घर चली गई। घर पहुंचने के बाद उसे उल्टियां होने लगी। परिजन उसे अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मूलत: मध्यप्रदेश के रहने वाले रामावतार बाद में शव को लेकर वहां चले गये जिससे मामला सामने नहीं आ पाया लेकिन आज क्षेत्रीय लोगों और पार्षद को पता चला तो वे स्कूल पहुंचे जहां कई खामियां भी मिली है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कक्षा कक्ष में गद्दे किसके थे, इसका खुलासा नहीं हो पाया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने इससे इन्कार किया कि स्कूल में किसी तरह के गद्दे नहीं है। लेकिन दबी जुबान में छात्राओं और शिक्षिकाओं का कहना था कि रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति यहां आते है और तोडफ़ोड भी करते है व गलत काम भी । कई बार नेट के तार व कमरों के ताले तोड़े गये है। स्कूल का एक भी कमरा ऐसा नहीं है जो सुरक्षित हो। कमरों के पिछवाड़े गली है जिससे जानवर चाहे वह सांप हो या कोई ओर कमरों में आ सकते है क्योंकि खिड़कियों के भी न दरवाजे है और न ही जालियां।
विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल में बालिका को सांप डसने की जानकारी उन्हें भी आज ही हुई है। विद्यालय परिसर पूरी तरह से असुरक्षित सा है। रात्रि के समय आस पास के लपके टाइप के युवक यहां अश्लील गतिविधियों में लगे रहते है, ऐसी भी चर्चा है।