जोगणियां माता जी के भक्तों में सनातन धर्म के विरूद्ध दुष्प्रचार कर गलत दिशा देने वाले साहित्य बांटे, पुलिस ने संदिग्धों को किया डिटेन

भीलवाड़ा बीएचएन। श्री जोगणियां माताजी के दर्शन को आने वाले भक्तों को जबरन सनातन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार कर गलत दिशा देने वाले साहित बांटने का मामला सामने आया है। इसे लेकर बेगूं पुलिस को मंदिर प्रबंधन ने रिपोर्ट दी। बताया गया है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुये कुछ संदिग्धों को डिटेन किया है।
श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ प्रबन्ध एवं विकास संस्थान धारला, बेगूं के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बेगूं थाने में दी रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ लोग श्री जोगणियां माता आने वाले दर्शनार्थियों को सडक़ पर जबरदस्ती रोककर सनातन धर्म के विरूद्ध भ्रमित कर रहे हैं। साथ ही ये लोग भक्तों में धर्म का दुष्प्रचार कर गलत साहित्य जबरदस्ती वितरण कर रहे थे। इससे हमारी धार्मिक भावना आहत हुई है व क्षेत्र के हजारों भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। अध्यक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट में मध्यप्रदेश के गोपाल सुथार, नवीन पालीवाल, नाना भील, ओमप्रकाश धाकड़, नरेंद्र भील, घीसालाल धाकड़ व राजू धाकड़ को आरोपित बनाया है। उधर, बेगूं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुये कुछ संदिग्धों को जोगणिया माता मंदिर क्षेत्र से डिटेन किया है।