आज रात दस बजे से पूरा मार्केट होगा बंद: मार्केट एसोसिएशन के साथ पुलिस की मीटिंग में लिया निर्णय

By :  prem kumar
Update: 2025-05-09 14:33 GMT
मार्केट एसोसिएशन के साथ पुलिस की मीटिंग में लिया निर्णय
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुये शुक्रवार रात दस बजे से भीलवाड़ा शहर का संपूर्ण मार्केट बंद कर दिया जायेगा। यह निर्णय, आज पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में पुलिस के साथ आयोजित मार्केट एसोसिएशन की बैठक में लिया गया।

यह जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये शुक्रवार को भीलवाड़ा व्यापार महासंघ, टेक्सटाइल एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, इंडस्ट्रीज, कृषि मंडी सहित सभी एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये रात दस बजे पूरा मार्केट बंद किये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें सभी ने सहमति दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय इसलिये लिया गया कि कभी आकस्मिक ब्लैक आउट की स्थिति आये तो किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को ब्लैक आउट से संबंधित जानकारी भी दी और साथ ही यह भी कहा गया कि प्रत्येक व्यापारी, दुकानदार रात दस बजे जब दुकान बंद करें तो वे दुकान की सभी लाइट्स ऑफ कर दे, जिनमें बल्ब, ट्यूबलाइट्स, ग्लोसाइन बोर्ड की लाइट आदि शामिल है। जैन ने कहा कि घरों में भी ब्लैकआउट की स्थिति में सभी तरह की लाइट्स बंद कर दी जाये, जिनकी रोशनी बाहर दिखाई दे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आने वाली भ्रामक सूचनाओं को फॉरवर्ड नहीं करने के लिए भी बताया। इस पर सभी ने इन नियमों का पालना करने के लिए सहमति दी। बैठक में डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर व डीएसपी सदर श्यामसुंदर बिश्नौई भी मौजूद रहे। 

Similar News