महात्मा गांधी अस्पताल का जिला कलेक्टर संधू ने लिया जायजा, कहा मरीज को मिले पूरी सुविधा
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-05 06:24 GMT
भीलवाड़ा ( विजय _संपत माली ) नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने आज महात्मा गांधी अस्पताल का जायजा लिया। उनके साथ अस्पताल के अधीक्षक अरुण गोड के अलावा अन्य चिकित्सक और नर्सेज कर्मी भी थे।
जिला कलेक्टर संंधू आज सुबह एमजीएच अस्पताल पहुंचे और उन्होंने सभी वार्ड, आउटडोर आईसीयू दवा वितरण और पर्ची बनाने के कार्य का जायजा लिया और रोगियों से चर्चा भी की जिला कलेक्टर ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों के गुणवत्ता पर ध्यान देने, 200 बेड के कंपाउंड को जल्द चालू करने का प्रयास किया जाएगा । जिला कलेक्टर ने क्या कुछ कहा आप भी सुने।