25 साल बाद पकड़ा गया 25 हजार रुपये का ईनामी डोडा-चूरा सप्लायर मच्छा

By :  prem kumar
Update: 2025-04-20 15:23 GMT
25 साल बाद पकड़ा गया 25 हजार रुपये का ईनामी डोडा-चूरा सप्लायर मच्छा
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। 25 साल से फरार अफीम डोडा-चूरा सप्लायर बंशी उर्फ अमर सिंह उर्फ मच्छा बंजारा को सुभाषनगर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपित पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस की माने तो यह आरोपित नाम बदलकर फरारी काट रहा था। इतना ही नहीं आरोपित ने अपने हाथ पर गुदा बंशीलाल नाम भी मिटवाकर अमरसिंह गुदवा लिया और बंशी से अमर सिंह बन गया।

सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि 5 अक्टूबर 2000 को सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद ने मुखबिर सूचना पर उदा गुर्जर व रामदेव गुर्जर को 2 किलो 750 ग्राम अफीम व 14 किलो 500 ग्राम डोडा चुरा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में उदा व रामदेव को दस साल की सजा हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपित की मौत हो चुकी है। उदा व रामदेव से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्हें यह डोडा-चूरा मध्यप्रदेश के नीमच जिले के बोरखेड़ा निवासी बंशी उर्फ अमर सिंह उर्फ मच्छा 60 पुत्र नाथू बंजारा ने सप्लाई किया था। उधर, बंशी के नहीं पकड़े जाने से उसे मफरूर घोषित कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ने उक्त फरार आरोपित पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।

उधर, 25 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी बंशी उर्फ अमर सिंह को सुभाषनगर पुलिस व डीएसटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर डीएसटी महेंद्र कुमार, कांस्टेबल लोकेश कुमार व सतवीर आदि ने अंजाम दिया।  

Similar News