युवती की लाश मिली, फैली सनसनी, भगा लाया था युवक, अब है फरार

By :  prem kumar
Update: 2024-05-25 14:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चंद दिनों पहले भगा कर लाई गई एक युवती की लाश शनिवार दोपहर जंगल में एक कुएं के पास पड़ी मिली। पातलियास गांव के नजदीक हुई इस घटना को लेकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि युवती को भगाकर लाने वाला युवक भी घर से लापता है। फिल्हाल परिजनों ने कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई ने बताया कि मंगरोप थाने के पातलियास गांव के बाहर एक कुएं के पास युवती की लाश होने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर वे, स्वयं मंगरोप थाना प्रभारी डॉ. विवेक हरसाना के साथ मौके पर पहुंचे और मौका देखा। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी गई। डीएसपी ने बताया कि मृतका बागौर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है, जिसे चार-पांच दिन पहले ही श्यामलाल बागरिया नामक युवक फरार कर लाया था। अभी यह साफ नहीं हो पाया कि युवती की मौत किन कारणों से हुई। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। वहीं परिजन भी रिपोर्ट देंगे। इसके बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। फिल्हाल युवती को भगा लाने वाला श्यामलाल भी घर से फरार है। 

Similar News