सिकंदराबाद में दो कोच में लगी जबरदस्त आग, जल कर खाक
By : राजकुमार माली
Update: 2024-06-20 09:13 GMT
सिकंदराबाद। तेलंगाना के सिकंदराबाद में रेल निलयम के करीब रखे एक पेंट्री कोच और एक एसी कोच में आग लग गई। गनीमत रही है कि दोनों कोच किसी ट्रेन से जुड़े नहीं थे।
आग लगने की घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।