भीलवाड़ा-: एक हाथ में मोबाइल, दूसरे में स्टेयरिंग, उड़ा रहे हैं यातायात नियमों की धज्जियां, पुलिस मौन

By :  prem kumar
Update: 2025-04-10 08:53 GMT
एक हाथ में मोबाइल, दूसरे में स्टेयरिंग, उड़ा रहे हैं यातायात नियमों की धज्जियां, पुलिस मौन
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। सडक़ पर गाड़ी चलाते समय एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में स्टीयरिंग रखने वाले लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जबकि पुलिस मौन है, जो चिंता का विषय है। ऐसे नजारे शहर ही नहीं, बल्कि गांव की सडक़ों के साथ ही हाइवे पर आसानी से देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं, ऐसे वाहन चालक इतने बेखौफ है कि वे इसी अंदाज में पुलिस के सामने से भी निकल रहे हैं, लेकिन मजाल है जो पुलिस उन्हें रोक-टोक दे या उनका चालान काट दे। उधर, दूसरी और बढ़ते हादसों की सबसे बड़ी वजह भी ये ही है। इन हादसों में आये दिन लोग सडक़ हादसों का शिकार हो रहे हैं। वाहन चलाते वक्त काफी लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने पर आपको भारी नुकसान हो सकता है। जानिए क्या है मोटर वाहन नियम और आपको सडक़ पर गाड़ी चलाने के दौरान किस बात का ध्यान रखना है।

देश में यातायात नियम काफी सख्त है, हालांकि, इसके बाद भी काफी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं। ऐसे में सडक़ पर वाहन चलाने से पहले आपको कुछ नियमों की जानकारी होनी चाहिए। सडक़ पर वाहन चलाते वक्त काफी लोग नहीं जानते हैं कि हाथ में फोन पकडऩा नियमों के खिलाफ है।

  क्या हैं प्रावधान

मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के धारा 184 (सी) के तहत कोई भी व्यक्ति मोटर वाहन चलाते या सवारी करते समय हाथ में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकता है. मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के सेक्शन 67 में संशोधन किया गया है. इसमें गाड़ी ड्राइव करते वक्त हाथ साफ फ्री रखना होगा. इसके लिए न तो आप गाड़ी चलाते वक्त कुछ खा सकते हैं और न कुछ रख सकते हैं।

वाहन चलाते वक्त इनका रखें ध्यान

मोटर नियमों के अनुसार गाड़ी चलाते समय ड्राइवर के दोनों हाथ स्टीयरिंग व्हील पर होने चाहिए। ड्राइविंग के दौरान हाथ में फोन, कागज और किसी भी चीज को पकडऩा कानून के खिलाफ है। गाड़ी चलाते समय ड्राइवर रास्ते के लिए नेविगेशन एप का इस्तेमाल कर सकता है। इसके साथ ही फोन को डैशबोर्ड पर रख सकते हैं। ड्राइवर का पूरा ध्यान सडक़ पर होना चाहिए, ताकि ड्राइविंग में किसी तरह की परेशानी न हो। वाहन चलाते समय खाना-पीना भी प्रतिबंध है।

नियम के उल्लंघन पर जुर्माना

वाहन चलाते समय ड्राइवर का सारा ध्यान सडक़ पर होना चाहिए। वाहन चलाते समय ड्राइवर को किसी भी दूसरे काम को नहीं करना है। इस वजह से ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है। इस वजह से हादसा हो सकता है। ऐसे में नियम के मुताबिक, वाहन चलाते समय ड्राइवर अगर हाथ में फोन पकड़ता है तो जुर्माने के साथ 90 दिनों तक लाइसेंस को भी रद्द कर दिया जाएगा। सडक़ पर वाहन चलाते हुए सभी नियमों का ध्यान रखें।

यातायात नियमों का उल्लंघन

गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है, क्योंकि इससे ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है और दुर्घटना हो सकती है।

पुलिस की निष्क्रियता

पुलिस इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे यातायात नियमों का उल्लंघन बढ़ रहा है।

सजा

मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर जुर्माना और लाइसेंस रद्द होने की सजा हो सकती है।

अन्य नियम

गाड़ी चलाते समय ड्राइवर के दोनों हाथ स्टीयरिंग व्हील पर होने चाहिए और किसी भी अन्य चीज को पकडऩा कानून के खिलाफ है।

सुरक्षा

सडक़ पर सभी लोगों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है।

जागरूकता

लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ ही सख्ती करने की भी आवश्यकता है ताकि वे सडक़ पर सुरक्षित रह सकें।

Similar News