तीन से ज्यादा बच्चे तो नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं, सरकार जल्द लाएगी कानून खर्रा

Update: 2024-07-14 18:41 GMT
तीन से ज्यादा बच्चे तो नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं, सरकार जल्द लाएगी कानून खर्रा
  • whatsapp icon

सरकार जल्द ही बच्चों को लेकर कानून बना सकती है। अगर, ऐसा हुआ तो दो-तीन बच्चे वाले लोगों को सरकारी योजनाओं को लाभ नहीं मिलेगा। इसके संकेत यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिए हैं।द रअसल, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा रविवार को पाली जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों के दो-तीन से ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा। सरकार इस पर काम कर रही है, जल्द ही इसे लेकर कानून लाएगी। उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ेगी तो संसाधन घटेंगे यह कटु सत्य है। इसलिए केंद्र सरकार के स्तर पर कानून लाने का प्रयास किया जा रहा है। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर मंत्री खर्रा ने कहा पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भ्रम फैलाया और हम उसे समय पर दूर नहीं कर पाए। हमारे कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में थे, जिस कारण हमें चुनाव में नुकसान हुआ। लेकिन, उपचुनाव में हम वापसी करेंगे।

Similar News