तड़पा-तड़पा कर मारा: फोटोग्राफर का गला काटा,अंगुलियों रेती फिर मिर्च पाउडर डालकर दी यातना

Update: 2025-04-20 10:10 GMT
फोटोग्राफर का गला काटा,अंगुलियों रेती फिर मिर्च पाउडर डालकर दी यातना
  • whatsapp icon

उदयपुर । प्रतापनगर थाना क्षेत्र के उदयसागर के पास पार्क फोटोग्राफर की यातना दे हत्या के दी गई। हत्यारों ने धारदार हथियार से युवक का गला रेता, उसके हाथ की कलाइयां काट दी। घावों पर मिर्च पाउडर भी डाला गया।

उदयपुर शहर एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि सुबह कुराबड़ के छोटा गुड़ा निवासी शंकर (34) पुत्र लोगर डांगी की लाश मिली थी। मौके से FSL टीम और डॉग स्क्वॉड ने सबूत जुटाए। युवक की कलाइयों को काटने के निशान मिले है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसके घावों पर मिर्च पाउडर डाला गया था। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


देर रात घर से निकला नहीं था

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया- शंकर डांगी स्टूडियो चलाता था। शुक्रवार देर रात युवक के पास किसी का फोन आया था। उसके बाद से वह लापता था। जब सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद सभी लोग मिलकर उसे ढूंढने निकले। घर से 3 KM दूर उदयसागर झील के पास उसकी बाइक खड़ी नजर आई।

SHO ने बताया- इसके कुछ ही देर बाद में उदयसागर झील के पास बने पार्क में उसका शव पड़ा मिला। शव खून से लथपथ था और पास में ही एक हथौड़ा और मिर्च पाउडर पड़ा था। परिजन यह सब देख हैरान रह गए

तड़पा-तड़पा कर मारा

वार्ड पंच घनश्याम सालवी ने बताया कि शंकर के गले, हाथ और सीने के आसपास कट लगने और चोट के निशान थे। पास ही में रखी मिर्च पाउडर से पता चलता है कि उसके घावों पर वह डाली गई थी। उसे तड़पाया गया था और बेरहमी से मार दिया गया।

Similar News