आज भीलवाड़ा बंद नहीं,: पुलिस जल्द करेगी आरोपी को गिरफ्तार कई लोगों से हुई पूछताछ

Update: 2024-08-26 04:48 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) शास्त्री नगर स्थित वीर हनुमान मंदिर पर गोवंश का कटा अंग़ फेंकने के मामले में पुलिस ने बीती रात को कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस आश्वासन के बाद हिंदू संगठनों ने आज भीलवाड़ा बंद नहीं रखने का फैसला किया है अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती तो फिर बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के साथ हिंदू संगठनों के पदाधिकारियो ने सोमवार तड़के बैठक की, इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत ने विश्वास दिलाया की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीती रात को कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है और क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाल गए हैं।

बैठक के बाद विश्व हिंदू परिषद के विजय ओझा ने हलचल को बताया कि पुलिस द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद और जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए आज भीलवाड़ा बंद नहीं रखा जाएगा और अगर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो फिर हिंदू संगठन बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे, बैठक में ओझा के अलावा राम प्रकाश बहेड़िया ओम बूलिया, गणेश प्रजापत ओम लड्ढा ओर बालमुकुंद शामिल थे।

Similar News