India-Pakistan Tension LIVE Coverage: एयरफोर्स बोली- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी, संघर्ष विराम कितना सही, क्या भरोसे के लायक है पाकिस्तान?

Update: 2025-05-11 04:39 GMT
एयरफोर्स बोली- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी, संघर्ष विराम कितना सही, क्या भरोसे के लायक है पाकिस्तान?
  • whatsapp icon


भारत-पाकिस्तान ने चार दिन के संघर्ष के बाद संघर्ष विराम का एलान किया, लेकिन कुछ घंटे बाद ही सीमा पर फिर से गोलीबारी और सीमावर्ती जिलों में ड्रोन घुसपैठ से हालात फिर से बिगड़ते दिखे। भारत ने सेना को किसी भी कार्रवाई का उसी तरीके से जवाब देने का आदेश दिया है। फिलहाल संघर्ष विराम पर संशय बरकरार है।पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और ड्रोन अटैक रोक दिया गया। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे कई इलाकों में अभी भी रेड अलर्ट है। कई जिलों में रातभर ब्लैकआउट रहा।

पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और ड्रोन अटैक रोक दिया गया। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर से सटे कई इलाकों में अभी भी रेड अलर्ट है। कई जिलों में रातभर ब्लैकआउट रहा।

जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर से सटे इलाकों में अभी भी रेड अलर्ट राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य, जैसलमेर,बाड़मेर,जोधपुर में बाजार खुले




 


सीजफायर (युद्धविराम) के बाद शनिवार देर रात तक पाकिस्तानी ड्रोन का हमला बॉर्डर से सटे राजस्थान के कई इलाकों में होता रहा। इसे भारतीय सेना विफल करती रही। जैसलमेर में शनिवार आधी रात तक रह-रहकर धमाकों की आवाज आती रही।

रविवार सुबह



 

से सीमा से लगते बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर जिलों में सामान्य स्थिति बनी हुई है। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई शहरों में सामान्य दिनों की तरह बाजार खुले हैं।

इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान ने बाड़मेर में ड्रोन हमला किया था। भारतीय सेना ने हमले को विफल कर दिया। श्रीगंगानगर में भी ड्रोन दिखाई दिए थे। जैसलमेर में शनिवार रात एक के बाद एक 6 धमाकों की आवाज सुनाई दी थी।

कल (शनिवार) भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर का ऐलान किया तो बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के मार्केट खुल गए थे। हालांकि, अंधेरा होते-होते फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया था। इनके साथ ही पाली और बालोतरा में भी ब्लैकआउट जारी है।



संघर्ष विराम पर भी बना संदेह

हालांकि दोनों देशों के ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स’ (डीजीएमओ) के बीच बात कर यह तय हुआ कि शाम पांच बजे से दोनों देश जमीनी, हवाई और समुद्री सभी तरह की सैन्य कार्रवाई रोक देंगे। लेकिन शाम होते-होते पंजाब, गुजरात, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में ड्रोन देखे जाने की खबरें आईं, इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में धमाकों की कई आवाजें भी सुनी गईं। भारतीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की आड़ में फिर से उकसावे वाली हरकतें शुरू कर दी हैं। हालांकि, भारत ने फिलहाल कोई बड़ा जवाबी हमला नहीं किया, ताकि हालात और न बिगड़ें। वहीं पाकिस्तान की इस हरकत से संघर्ष विराम पर संशय बना हुआ है।


भारत की मुंहतोड़ कार्रवाई से पाकिस्तान को भारी नुकसान

भारतीय सेना की संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया गया कि पाकिस्तान को इस लड़ाई में भारी नुकसान हुआ है। उसके कई अहम एयरबेस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। पाकिस्तान की हवाई सुरक्षा कमजोर हो गई है और उसके सैन्य ढांचे को बड़ा झटका लगा है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के रफीकी, मुरिद, चकला, रहीम यार खान, सुक्कुर, चूनियां, पसरुर और सियालकोट में मौजूद सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए। सेना ने कहा कि पाकिस्तान की हर उकसावे की कार्रवाई का भारत ने जोरदार जवाब दिया है और आगे भी देगा। इस दौरान भारतीय सेना ने ये भी बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किए गए सभी दावे झूठे हैं और वो एक प्रोपेगेंडा के तहत भारत के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाने की बात कहकर झूठ फैलाने में जुटा हुआ है।

भारत सतर्क लेकिन संयमित

भारतीय सेना और वायुसेना अधिकारियों ने कहा कि भारत संघर्ष विराम का पालन करेगा, लेकिन किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान की हर दुस्साहसिक कोशिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अब तक भारत ने संयम बरतते हुए अपनी कार्रवाई को जिम्मेदारी से अंजाम दिया है।

Live Updates
2025-05-11 08:51 GMT

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान

भारत और पाकिस्तान के सीजफायर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि, "ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक ताकत का प्रतिबिंब था। इसने आतंकवाद के खिलाफ भारत की मंशा साफ कर दी है।"

2025-05-11 08:33 GMT

पाकिस्तान अगर भारत से लडे़गा तो हार जाएगा- शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से बात करके संघर्ष विराम की पहल की थी...भारत हमेशा अपनी प्रतिबद्धता पूरी करता है। लेकिन पाकिस्तान ने बेईमानी की...पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खुद में सुधार करने के लिए शांति वार्ता के तौर पर संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी...पीएम नरेंद्र मोदी जानते थे कि ये पाकिस्तानी ऐसा कुछ करेंगे। इसीलिए उन्होंने संघर्ष विराम का जिक्र तक नहीं किया...पाकिस्तान जानता है कि अगर वे भारत से लड़ेंगे तो हार जाएंगे'।

2025-05-11 08:29 GMT

 पुलिस बोली- बॉर्डर के गांवों में ना लौटें ग्रामीण

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि बॉर्डर वाले गांव के लोग अभी अपने घर न लौटें। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की ओर हुई गोलीबारी के चलते यह एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस ने लोगों से ऑफिशियल मंजूरी का इंतजार करने को कहा है।

2025-05-11 07:37 GMT

PM मोदी के साथ रक्षा मंत्री-NSA की अहम बैठक

पाकिस्तान के साथ सीमा पर संघर्ष खत्म होने के बाद PM नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजीत डोभाल की बैठक चल रही है. बैठक में CDS अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए.

2025-05-11 07:35 GMT

एनडीए ने पीएम मोदी की तारीफ की

भाजपा-नीत एनडीए ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंधों के नियमों को फिर से लिखा है। पार्टी की यह टिप्पणी शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते के बाद आई है।

एक्स पर एक पोस्ट में, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि पाकिस्तान ने 'विनाशकारी नुकसान' झेलने के बाद समझौते की गुहार लगाई, उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में, केवल 72 घंटों में, भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंधों के नियमों को फिर से लिखा है।' भंडारी ने कहा कि भारत ने रणनीतिक संकल्प के साथ पाकिस्तान के "परमाणु झांसे" को खारिज कर दिया, लाहौर से रावलपिंडी तक पाकिस्तानी सैन्य क्षेत्रों में अंदर तक हमला किया और मुनिरके और बहावलपुर में जैश और लश्कर के आतंकी मुख्यालयों को नष्ट कर दिया।

2025-05-11 07:32 GMT

वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिया बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान सामने आया है। वायु सेना ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। वायुसेना ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत हमें जो लक्ष्य मिला था वो पूरा हुआ। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चल रहा है। जल्द ही इसपर जानकारी दी जाएगी।"

2025-05-11 05:50 GMT

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्षविराम करने के लिए भारत एवं पाकिस्तान के मजबूत और दृढ़ नेतृत्व की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि युद्ध में लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे. ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं के साहसिक और विवेकपूर्ण कदमों की तारीफ की.

2025-05-11 05:42 GMT

सीजफायर उल्लंघन: पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार का सपूत शहीद


सीजफायर के बादकिस्तान की गोलीबारी में शनिवार को बीएसएफ में तैनात बिहार के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज शहीद हो गये. वे छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे. जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शनिवार देर शाम गोलीबारी में वे घायल हुए थे. बीएसएफ की ओर से उनके परिवार को इसकी सूचना दे दी गयी है.

2025-05-11 05:01 GMT

राजस्थान के बाड़मेर में धमाका

बाड़मेर जिले के भूरटिया गांव में रविवार तड़के सुबह 4:27 बजे आसमान से संदिग्ध वस्तु गिरने के साथ धमाका हुआ। कुछ दूरी पर मोर्टार जैसी चीज के टुकड़े भी मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और सेना मौके पर पहुंची। सेना ने मलबे को अपने कब्जे में ले लिया है।

2025-05-11 04:47 GMT

कुलगाम और पुलवामा में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना SIA की रेड

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना पर जम्मू-कश्मीर स्टेट एजेंसी एजेंसी (SIA) की टीम रेड कर रही है। कई जगहों पर रेड अभी भी जारी है। लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Similar News