विधायकों ने सदन में लगाए गद्दे-तकिए,: भजन गाए; पहले मुकेश भाकर के समर्थन में दिया था धरना

Update: 2025-02-22 06:17 GMT

विधानसभा में अपने 6 साथियों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायक रात भर से सदन में धरने पर हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित, विधायक जाकिर हुसैन गेसावत, संजय जाटव, रामकेश मीणा, अमीन कागजी और हाकम अली खान को शेष बजट सत्र के लिए निलंबित किए जाने का प्रस्ताव पास होने के साथ ही शुक्रवार शाम 4 बजकर 2 मिनट पर सदन की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, इसके बाद से कांग्रेस विधायक सदन में ही रहे।

 

पिछले बजट सत्र में भाकर हुए थे निलंबित

पिछले बजट सत्र में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को स्पीकर ने निलंबित किया था। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान हंगामा हो गया था, जिसमें भाकर पर आरोप लगा कि उन्होंने स्पीकर को उंगली दिखा दी। खास बात यह है कि भाकर के निलंबन का प्रस्ताव भी शाम 4 बजे ही मंजूर किया गया था। तब भी भाकर को सदन से निकालने के लिए मार्शल बुलाए गए थे। इसके बाद कांग्रेसी विधायक सदन में धरने पर बैठ गए थे।

विधनसभा की वेल में गद्दे और तकिए, रात भर राम धुनी

कांग्रेस विधायकों ने निलंबन के विरोध में विधानसभा की वेल में विधायकों ने गद्दे और तकिया लगा दिए हैं। इसके बाद बाहर से स्टील के टिफिन में विधायकों के लिए खाना भी पहुंचा। विपक्ष ने कैंटीन के बावजूद भी बाहर से खाना मंगवाया। कांग्रेस विधायकों ने पूरी रात जागकर वेल में भजन-कीर्तन किया। रघुपति राघव राजाराम के भजन देर रात तक चलते रहे।

Similar News