साइको किलर दीपक की अब बहन को धमकी, जेल से किया कॉल, बोला- बाहर आया तो...!

By :  prem kumar
Update: 2025-05-12 11:25 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। अपने बचपन के दो दोस्तों और अय्यपा मंदिर के चौकीदार की निर्मम हत्या कर प्राईवेट पार्ट काट देने के जुर्म में अजमेर के केंद्रीय कारागृह में बंद साइको किलर दीपक नायर ने अब अपनी ही बहन से न केवल पैसों की मांग की, बल्कि उसे बच्चों सहित देख लेने की धमकी भी दी। यह धमकी आरोपित ने अजमेर केंद्रीय कारागृह से फोन पर दी। ऐसे में डरी सहमी बहन ने आज जिला पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा के साथ ही आरोपित पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इसके बाद प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पटेलनगर निवासी लता ने शिकायत में बताया कि उसके भाई दीपक नायर ने उसे कल शाम और आज सुबह केंद्रीय कारागृह अजमेर से फोन कर कहा कि मुझे यहां खर्चे के लिए पैसे की जरुरत है। पैसे भेजो। मैेने मना किया तो उसने कहा कि अगर मैं, जेल से बाहर आया तो तुम्हें, समाज और मंदिर वालों सभी को देख लूंगा। सभी ने मेरे को फंसाया है। परिवादिया ने कहा कि दीपक से उसका कोई रिश्ता नहीं है। परिवादिया ने कहा कि उसे व बच्चों को दीपक धमका रहा है। परिवादिया ने कहा कि उसे व बच्चों को दीपक नायर से जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि आज पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में शिकायत देकर कार्रवाई के साथ ही सुरक्षा की मांग की है। इस शिकायत पर प्रताप नगर पुलिस ने दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि पिछले दिनों ही आरोपित दीपक ने रमा विहार स्थित अय्यपा मंदिर के चौकीदार की आधीरात को बेहरमी से हत्या कर उसका प्राईवेट पार्ट काट दिया था। इससे पहले सुबह ही दीपक ने अपने मकान में बचपन के ही दो दोस्तों की इसी तर्ज पर हत्या कर उनके भी प्राईवेट पार्ट काट दिये और शवों को जलाने की कोशिश की थी। सुभाषनगर व प्रताप नगर पुलिस ने इन मामलों में आरोपित दीपक को गिरफ्तार कर तफ्तीश के बाद अदालत के आदेश से जेल भिजवा दिया था। खुंखार प्रवृत्ति के दीपक को सुरक्षा की दृष्टि से भीलवाड़ा जेल से अजमेर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। 

Similar News