सिक्युरिटी गार्ड का गेट बंद करने को लेकर रंजिश के चलते किया था संगम डेनिम के एचआर हैड पर कातिलाना हमला, चारों आरोपित रिमांड पर
भीलवाड़ा बीएचएन। संगम इंडिया लिमिटेड की बीलियाकंला स्थित डेनिम यूनिट के एचआर हैड पर जानलेवा हमला करने के चारों आरोपितों को पुलिस ने संबंधित न्यायाधीश के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया है। इस बीच, आरोपितों ने रंजिशवश हमले को अंजाम देना कबूल किया है।
पुलिस के अनुसार, संगम इंडिया लिमिटेड की डेनिम यूनिट के एचआर मैनेजर संजय व्यास व उनके चालक पर संगम हाउस से संगम डेनिम जाते समय बीएसएल फेक्ट्री के पास बाबू गुर्जर, कमलेश गुर्जर, ब्रिजेश गुर्जर व अन्य 10-15 व्यक्तियों ने सोची समझी साजिश के तहत जबरन बाइक रास्ते में लगाकर रास्ता रोक लिया और इसके बाद धारदार हथियार, लाठियों, लोहे के पाईप स हमला कर दिया । हमले में व्यास के दोनो पैरो में गम्भीर चोटें आयी है। हमीरगढ़ पुलिस ने व्यास की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया। दस दिन लगातार हमलावरों का पीछा करते हुये चार मुख्य आरोपितों कीर मोहल्ला बीलियाकलां निवासी कमलेश उर्फ कम्मु 25 पुत्र भंवर लाल गुर्जर, नाडी मोहल्ला बीलियाकलां निवासी अभिषेक सिंह उर्फ करण दरोगा 26 पुत्र सांवत सिह दरोगा, ठाकुरजी के मंदिर के पास बीलियाकलां निवासी बाबुलाल गुर्जर उर्फ बाबु गुर्जर 23 पुत्र नन्दलाल गुर्जर और कीर मोहल्ला बीलियाकलां निवासी विजेश 27 पुत्र हीरालाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें संबंधित न्यायाधीश के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया गया। इस बीच आरोपितों ने कबूल किया कि विजेश गुर्जर पूर्व में इसी संगम डेनिम फैक्ट्री में सिक्यूरिटी गार्ड था, जिसका गेट बंद कर दिया गया था। इससे वह कुंठित था। उसने साथियों के साथ मिलकर इसी रंजिश के चलते व्यास पर कातिलाना हमला किया था। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।