वादाखिलाफी को लेकर सहाड़ा विधायक पीतलिया के खिलाफ लगे नारे, लौटना पड़ा बैरंग
भीलवाड़ा । जिले के सहाड़ा से भाजपा विधायक लादूलाल पीतलिया को बीती रात को एक भजन संध्या कार्यक्रम के दौरान लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा और बिना सम्मान के ही बैरंग लौटना पड़ा। लोगों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए हाय-हाय के नारे लगाये।
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सुरावास ग्राम में एक भजन संध्या के कार्यक्रम में विधायक लादूलाल पीतलिया सोमवार रात अतिथि के रूप में पहुंचे थे। मंच पर जैसे ही सम्मान के लिए वे जाने लगे तो वहां मौजूद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। हाय-हाय के नारे लगाये जिससे माहौल गरमा गया। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में बजरी माफियाओं का आतंक है। विधायक पीतलिया ने क्षेत्र को बजरी माफियाओं से मुक्त करने का वादा किया था लेकिन वह वादा पूरा नहीं हो पाया है।
एक व्यक्ति का कहना था कि क्षेत्र में बजरी माफियाओं के कारण बजरी काफी महंगी हो गई है और अवैध रूप से बजरी का दोहन कर उसे लोगों को ऊंची रेट में बेचा जा रहा है जिससे निर्माण कार्य काफी महंग पड़ रहे है।
उल्लेखनीय है कि ऐसी ही स्थिति भीलवाड़ा, मांडल और मांडलगढ क्षेत्र की भी जहां बजरी माफियाओं के कारण लोगों को बजरी काफी महंगी रेट में उपलब्ध हो रही है। चर्चा तो यह भी है कि कई सफेदपोश लोग बजरी माफियाओं को शरण दिए हुए है।