भीलवाड़ा BHN. जिला पुलिस ने शुक्रवार को एक दिवसीय अभियान चलाकर 146 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया । इससे पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के साथ ही जिले के सभी पुलिस उपअधीक्षकों और थानाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर टास्क दिया गया। कार्य योजना तैयार की गई। बाद में पुलिस की 116 टीमों ने जिले भर में धर पकड़ की कार्रवाई करते हुए 146 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।