एसओजी की कार्रवाई -: एसआई भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने वाला एसडीएम गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-04-10 10:08 GMT
  • whatsapp icon

 जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने वाले फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमानाराम को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया । एसओजी ने जैसलमेर में फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमानाराम को बुधवार को हिरासत में लेकर जयपुर लाई। लंबी पूछताछ के बाद आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोप है कि हनुमानाराम ने एसआइ भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर दूसरे की जगह परीक्षा दी थी। आरोपी एसडीएम एसआइ भर्ती परीक्षा के समय आरएएस में नंबर नहीं आया था। डमी अभ्यर्थी बनने के बाद उसका आरएएस में चयन हुआ था। आरोपी एसडीएम ने एसआइ भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 के सितम्बर माह में दी थी। जबकि आरएएस भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 में जुलाई व अगस्त में हुई थी। 

बता दें की हनुमानाराम ने नरपतराम की जगह एसआई परीक्षा दी थी। हाल ही में एसओजी की टीम नरपतराम और उसकी पत्नी इन्द्रा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान नरपतराम ने खुलासा किया कि उसने भी एसआइ भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था। उसकी जगह फतेहगढ़ एसडीएम हनुमानाराम ने परीक्षा दी थी। हालांकि नरपतराम एसआइ भर्ती परीक्षा में पास नहीं हुआ था।  

Similar News