जवाहर नगर में तीन दिन से नहीं हुई पेयजल की सप्लाई ,: दर-दर भटकने को विवश है आमजन, पाइप लाइन में लगाई जा रही है मोटरें, जिम्मेदारा मौन

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के जवाहर नगर में पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई है। यहां के बाशिंदों को तीन दिन से पेयजल की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। स्थिति यह है कि आमजन को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। वहीं कॉलोनी में उपरी क्षेत्र में लोगों के द्वारा पेयजल सप्लाई के दौरान पाइप लाइन से सीधे मोटरें लगा देने से निचले इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है।
जवाहर नगर में पांसल रोड के बाशिंदों का कहना है कि जलदाय विभाग के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के पिछले तीन दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं की जा रही है। इसके चलते आमजन को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। लोग पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। साथ ही आमजन में इस तरह की अव्यवस्था को लेकर रोष व्याप्त है।
यहां के बाशिंदों का यह भी कहना है कि पेयजल सप्लाई के दौरान बिजली सप्लाई बंद नहीं की जाती है। इसके चलते उपरी इलाके में लोग सीधे पाइप लाइन से मोटरें लगाकर पानी खींचते हैं, जिससे निचले हिस्से के बाशिंदों को पेयजल तक नसीब नहीं होता है। यह समस्या लंबे समय से बनी है, लेकिन जलदाय विभाग इस और ध्यान नहीं दे पा रहा है। अब भीषण गरमी के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।