भीलवाड़ा के साथ ही राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे पाक हिंदू विस्थापितों में असमंजस की स्थिति

Update: 2025-04-25 17:51 GMT
भीलवाड़ा के साथ ही राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे पाक हिंदू विस्थापितों में   असमंजस की स्थिति
  • whatsapp icon



जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से उठाए गए कड़े कदमों का असर अब पाकिस्तान से धार्मिक यात्रा पर आए हिंदू विस्थापितों पर भी पड़ने लगा है। सरकार द्वारा 23 अप्रैल को जारी निर्देश के अनुसार, भारत में वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इस फैसले से   भीलवाड़ा के साथ ही  राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे हजारों पाक हिंदू विस्थापितों में गहरी चिंता और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

 सूत्रों के अनुसार  भीलवाड़ा में  रह रहे  करीब ३०  परिवार के लिए यह आदेश किसी वज्रपात से कम नहीं है। भीलवाड़ा में कई  पाक नागरिकको को भारत की नागरिकता मिल चुकी हे जबकि अनेक अभी एक्सटेंशन  वीजा पर हे 

  लेकिन आतंकी घटना के बाद सरकार द्वारा अचानक दिए गए आदेश से वे उलझन में पड़ गए हैं। उनका कहना है कि अब जो भी पाकिस्तानी वीजा पर भारत में मौजूद हैं, उन्हें 48 घंटे में देश छोड़ना होगा, जिससे उनका जीवन एक बार फिर अनिश्चितताओं में डूब गया है।

 उधर ,पाक हिंदू विस्थापितों की पीड़ा को समझते हुए सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में राजस्थान और गुजरात से सैकड़ों फोन कॉल्स उन्हें मिले हैं, जिनमें लोगों ने अपने डर, चिंता और असमर्थता को साझा किया है। उनका कहना है कि ये वे लोग हैं जो धार्मिक उत्पीड़न से त्रस्त होकर भारत आए हैं, और अब उन्हें जबरन वापस भेजे जाने का खतरा सता रहा है।

बीकानेर बॉर्डर पर हाई अलर्ट, सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान में भारत-पाक सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीकानेर जिले सहित सरहदी इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष चौकसी शुरू कर दी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राजस्थान पुलिस संयुक्त रूप से इलाके में निगरानी बढ़ा रही हैं।

बीएसएफ ने बीकानेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के पास अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है। जवान 24 घंटे गश्त कर रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं, पुलिस भी सीमावर्ती गांवों और कस्बों में सतर्कता के साथ निगरानी रख रही है।

पहलगाम हमले के विरोध में राजस्थान के पांच प्रमुख शहरों में बंद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के विरोध में आज राजस्थान के पांच प्रमुख शहरों हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, कोटा और झालावाड़ में बंद का ऐलान किया गया। इन शहरों में हिंदू संगठनों के आह्वान पर व्यापारी वर्ग ने दुकानें बंद रखीं, जिससे आम जनजीवन पर इसका खासा असर देखने को मिला।

कोटा में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई, वहीं बाजारों और अनाज मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के प्रमुख स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। कोटा के पेट्रोल पंप दो घंटे तक बंद रखे गए। सीकर में कुछ दुकानों को जबरन बंद कराया गया, वहीं मंडावा कस्बे में मेडिकल स्टोर, सब्जी और चाय की दुकानों तक को बंद रखा गया।

इस बंद के माध्यम से लोग आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सीकर जिला मुख्यालय पर शाम को आक्रोश रैली निकालने और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

Similar News