आधीरात को घर में घुसे चोर, लाखों रुपये की नकदी व जेवरात चुराकर तिजोरी व बाइक छोड़ भागे
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मोतीपुरा गांव के एक मकान में आधी रात को घुसे चोर तिजोरी व गृहस्वामी की बाइक चुरा ले गये। चोर, करीब 500 मीटर दूर ले जाने के बाद तिजोरी तोडक़र लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये और तिजोरी व बाइक को वहीं छोड़ गये। खास बात यह है कि वारदात के समय परिवार के लोग छत पर सो रहे थे, जिन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी। सुबह चोरी का पता चलने पर चोरी का केस बिजौलियां थाने में दर्ज करवाया। उधर, चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद ग्रामीण सहमे हुये हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोतीपुरा निवासी शिवलाल पुत्र भंवर धाकड़ व परिवार के सदस्य मंगलवार रात खाने के बाद कमरों को ताले लगाकर छत पर सो गये। देर रात चोरों ने मकान में प्रवेश किया और कमरों के ताले तोड़ दिये। चोरों ने कमरे से नकदी व गहने रखी तिजोरी व गृहस्वामी की बाइक चुरा ली। इसी बाइक पर रखकर चोर तिजोरी को घर से 500 मीटर दूर ले गये, जहां तिजोरी को तोडक़र उसमें रखे 3 लाख 10 हजार रुपये की नकदी, चार-पांच तोला सोना और एक किलो चांदी के जेवरात चुरा लिये। इसके बाद चोर, खाली तिजोरी व गृहस्वामी की चोरी की बाइक वहीं छोडक़र भाग छूटे। बुधवार सुबह जाग होने पर वारदात का पता चला। इस चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लेकर गृहस्वामी धाकड़ से चोरी की रिपोर्ट प्राप्त की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।