सूने घर व फैक्ट्री पर चोरों ने बोला धावा, नकदी, जेवरात व सोलर वायर चोरी

By :  prem kumar
Update: 2024-05-22 09:26 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में सक्रिय चोरों ने कंचन विहार कॉलोनी में एक सूने मकान से नकदी व जेवरात, जबकि रीको थर्ड फेज स्थित फैक्ट्री से सोलर वायर चुरा लिया। सुभाषनगर व प्रताप नगर पुलिस ने चोरी के केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संजय कॉलोनी निवासी अमरेश वैष्णव ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बहन का मकान 29 कंचन विहार विस्तार में है। चार दिन से घर पर कोई नहीं था। कल रात नौ बजे तक पड़ोसियों ने बहन के मकान पर ताले लगे देखे। सुबह सात बजे घर के ताले खुले हुये थे। इस पर पड़ौसियों ने समझा की परिवार वाले आ गये होंगे। इसके बाद परिवादी व उसकी बहन शाम साढ़े छह बजे घर पहुंचे तो ताले टूटे मिले। आलमारी खुली थी। उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा था। सार-संभाल करने पर आलमारी में रखे 50-60 हजार रुपये नकद, दीपावली पूजन के सामान, चांदी के तीन-चार सिक्के, एक सोने की अंगुठी, 6-7 जोड़ी पायल आदि सामान गायब मिले। सुभाषनगर पुलिस ने अमरेश की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

उधर, एक अन्य वारदात प्रताप नगर थाना इलाके में रीको एरिया थर्ड फेज स्थित रंजन सूटिंग्स में हुई। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में लगे सोलर प्लांट से चोर दो हजार मीटर सोलर वायर चुरा ले गये। इस वारदात से कंपनी को सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने गोपाल लाल मालीवाल की रिपोर्ट पर प्रताप नगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया।

Similar News