शिक्षक के घर चोरों ने बोला धावा: दिनदहाड़े तोड़े ताले, सोने-चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ

By :  prem kumar
Update: 2024-09-06 14:37 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के तिलकनगर में चोरों ने एक शिक्षक के मकान के दिनदहाड़े ताले तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। वारदात के बाद कॉलोनी के बाशिंदों में दहशत है।

भीमगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तिलकनगर में पानी की टंकी के पास रहने वाले शिक्षक ओमप्रकाश पुत्र मदनलाल सुबह शिक्षण कार्य के लिए कोदूकोटा स्कूल, जबकि परिजन पुराने घर गये थे। इसके चलते मकान सूना था। दोपहर डेढ़ बजे जब शिक्षक स्कूल से घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ और अंदर सामान बिखरे मिले। सार-संभाल करने पर सोने के गहने कान की ईयरिंग दो जोड़ी, बालियां 2, सोने की चेन मय पैंडिल, रखड़ी, झेला दो सेट, लौंग, चांदी की पायल जोड़ी, कड़े, चांदी के बिस्किट और चांदी के नये सिक्के गायब मिले। शिक्षक की सूचना पर भीमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो संदिग्ध कैद मिले। पुलिस इन दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी है। फुटेज के अनुसार, वारदात दोपहर एक से सवा एक बजे के बीच हुई। बताया जा रहा है कि चोरों के भागने और गृहस्वामी शिक्षक के घर लौटने में पन्द्रह मिनिट का ही फासला रहा। फिल्हाल पुलिस ने शिक्षक की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News