चित्तौड़गढ़ से खबर: मकान की छत पर बनी टंकी से सवा तीन किलो अफीम बरामद

By :  vijay
Update: 2025-03-17 15:03 GMT

 

नारकोटिक्स की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में आने वाले मायरा गांव में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में कार्रवाई को अंजाम दिया है। गांव में एक मकान पर लगी पानी की टंकी में अफीम से भरा बैग छिपाया हुआ था। इस पर नारकोटिक्स ने तीन किलो से ज्यादा अफीम बरामद की है। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान नारकोटिक्स की टीम को मुखबिर से अफीम तस्करी के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी। इस पर कोटा और चित्तौड़गढ़ की टीम ने बिजयपुर थाना क्षेत्र के मायरा गांव में स्थित एक घर पर छापा मारा। यहां टीम तलाशी लेते हुए मकान की छत पर स्थित पानी की टंकी तक पहुंची। इसमें से 03.223 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।  


मौके पर कार्रवाई के लिए कोटा सेल और चित्तौड़गढ़ सेल की संयुक्त टीम का गठन किया था। उप नारकोटिक्स आयुक्त ने बताया कि अवैध अफीम को भूरे रंग के टेप से पॉलीथीन बैग में लपेट कर छत पर स्थित पानी की टंकी की कुंडी में लटका कर छुपा रखा था। बरामद अवैध अफीम को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रखेगा। इससे प्रदेश में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित जानकारी विभाग की दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News