हत्या के मामले में वांछित 5-5 हजार रुपये के ईनामी तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। काछोला थाने में दर्ज हत्या के एक पुराने मामले में वांछित पांच-पांच हजार रुपयेे के तीन स्थाई वारंटियों को डीएसटी टीम की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपितों में शामिल हनुमान धाकड़ व समीर पठान हिस्ट्रीशीटर बताये गये हैं।
काछोला पुलिस ने बताया कि काछोला थाने में दर्ज हत्या के प्रकरण 123/ 2021 में कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर व हलेड़ मार्ग, गांधी सागर के सामने हाल श्याम विहार, शास्त्रीनगर निवासी हनुमान 23 पुत्र महावीर धाकड़ , प्रताप नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर पठानबाड़ी, जवाहरनगर निवासी समीर 21 पुत्र सलीम पठान और बालाजी मंदिर के पास जवाहर नगर निवासी सूरज उर्फ सुरेश 21 पुत्र भंवरलाल सुवालका स्थाई वारंटी होकर वांछित थे। इन पर पुलिस अधीक्षक ने 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों अपर सेशन न्यायालय संख्या 3 के प्रकरण में स्थाई वारंटी बताये गये हैं। कार्रवाई को थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी, जिला स्पेशल टीम दीवान प्रतापराम, ऋषिकेश, अमृत सिंह आदि की टीम ने अंजाम दिया।