दो नाबालिग बहनों को अगवा कर एक से किया था रेप, तीन आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-07-08 12:52 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मां के साथ शादी में गई दो नाबालिग बहनों को अगवा कर एक नाबालिग के साथ रेप करने वाले दो आरोपितों व उनके एक सहयोगी को काछोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों टॉप-10 अपराधियों की सूचि में शामिल थे।

काछोला पुलिस ने बताया कि 9 मई 24 को एक महिला अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ रिश्तेदारी में शादी होने से वहां गई थी। परिवादिया की दोनों बेटियां शौच करने गांव से बाहर गई, तभी एक कार से सवाईपुर निवासी कन्हैयालाल पुत्र भंवर लाल जाट,नोहरा जाटों का सवाईपुर निवासी विशाल जाट पुत्र प्रभूलाल जाट व जमनालाल पुत्र गोपाल लाल जाट वहां आये और नाबालिग दोनों लड़कियों को अगवा कर जंगल में ले गये, जहां एक नाबालिग से आरोपित जमना लाल व कन्हैयालाल ने रेप किया। विरोध करने पर मारपीट की तथा दूसरी नाबालिग को घटना की जानकारी किसी को नहीं देने के लिए धमकाया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। जांच कोटड़ी डीएसपी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एएसपी चचंल मिश्रा के निर्देशन व डीएसपी कोटड़ी प्रमोद शर्मा के सुपरविजन में टीम गठित की। टीम ने इस मामले में कन्हैयालाल जाट, विशाल जाट जमनालाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी इन आरोपितों से अनुसंधान कर रहे हैं। टॉप-10 अपराधियों की सूचि में शामिल इन तीनों आरोपितों को पकडऩे वाली टीम में काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा शर्मा, दीवान मोहन लाल मीणा, रामेश्वर लाल व कांस्टेबल रामभान शामिल थे।

दस साल पुराने मामले में फरार आरोपित पकड़ा

काछोला पुलिस ने वांछित अपराधियों की धडपकड अभियान के तहत थाने के 10 साल पुराने एक अन्य मामले में फरार वांछित टॉप-10 अपराधी व स्थाई वारण्टी कचौलिया, मांडलगढ़ निवासी रामलाल पुत्र उदा मीणा को गिरफ्तार कर लिया।  

Similar News