भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के ब्राह्मणों की सरेड़ी गांव की एक महिला की खेत पर करंट लगने से मौत हो गई।
आसींद थाने के दीवान राजेंद्र सिंह ने बताया कि ब्राह्मणों की सरेड़ी निवासी भगवती 42 पत्नी बालूराम तिवाड़ी सोमवार को खेत पर कृषि कार्य करने गई थी। जहां पिलाई करने के दौरान उसे करंट लग गया। भगवती को परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी मांडल में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मांडल पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।