ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-04-17 14:25 GMT
ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके में गुरुवार को ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत हो गई।

दीवान गुलामनबी ने बताया कि अमरगढ़ निवासी कालू पुत्र गोपाल रैगर का मकान गांव से बाहर की ओर है। कालू, आज सुबह करीब 11 बजे घर से पैदल ही गांव की ओर जा रहा था, तभी उसे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। हादसे में कालू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे काछोला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं ट्रेलर को भी डिटेन कर लिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।  

Similar News