युवक का अपहरण, 5 लाख की मांगी फिरौती, दो घंटे में पुलिस ने करवाया मुक्त, संदिग्धों को किया डिटेन
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। खटवाड़ा से शहर जाने के लिए निकले युवक का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर रिहाई के बदले 5 लाख रुपये की मांग की। अपहरण की इस वारदात से पुलिस सकते में आ गई और दो घंटे की दौड़भाग के बाद युवक को शहर के तेजसिंह सर्किल इलाके से मुक्त करवा लिया। पुलिस ने तीन संदिग्धों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामला हनिट्रेप का होने की शंका जाहिर की है।
बीगोद थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने बीएचएन को बताया कि खटवाड़ा निवासी विद्यणु शर्मा घर से किसी काम से भीलवाड़ा गया था। कुछ देर बाद ही विष्णु के मोबाइल से उसके भाई सुनील के मोबाइल पर कॉल आया कि तुम्हारे भाई विष्णु का हम लोगों ने अपहरण कर लिया है। अगर विष्णु को जिंदा छुड़ाना चाहते हो तो तुरंत प्रभाव से 5 लाख रुपये ऑन लाइन डाल दो। अन्यथा विष्णु को जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद विष्णु के मोबाइल से बार-बार कॉल आ रहा था। अपहरणकर्ता धमकी दे रहे थे कि अगर समय पर रुपये नहीं डाले तो विष्णु को मार डालेंगे। इस वारदात को लेकर विष्णु के भाई खटवाड़ा निवासी सुनील पुत्र सुभाष शर्मा ने बीगोद थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने अपराध धारा 365, 384 के तहत केस दर्ज किया। थाना प्रभारी ताड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरु की। सूचना मिलने के दो घंटे बाद ही पुलिस ने शहर के तेज सिंह सर्किल क्षेत्र से विष्णु को सकुशल मुक्त करवा लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि अपहरणकर्ता, अगवा युवक विष्णु को छोडक़र फरार हो गये। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में तीन संदिग्धों को डिटेन किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामला हनिट्रैप से जुड़ा हो सकता है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।