युवाओं ने बढ चढकर किया रक्तदान
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-23 06:56 GMT
बागोर । करेडा रोड स्थित रामरसोड़े में माहात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा एवं ब्लड बैंक भीलवाड़ा से आई रक्त टीमों द्वारा संग्रह किया जा रहा है । इससे पूर्व रामरसोड़े मे बाबा रामदेव के चित्र पर विधायक उदयलाल भडाणा ने दीप प्रज्वलन करने के साथ पुष्प अर्पित कर रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया । रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष चांदमल रेगर ने बताया कि समिति के तत्वावधान में आज रक्त दान मेें कस्बे के सभी समाज से आए युवाओं एव महिलाओं ने बढचढकर भाग लिया ।