खनन के लिए मांइस से पानी छोड़ने से कास्तकार परेशान, रास्तों में भरा पानी

Update: 2024-10-14 06:47 GMT

बागोर (बरदीचंद जीनगर) । अवैध खननकर्ता द्वारा माईंस से पानी छोड़ने से  कास्तकारों के खेतो में पानी भरने के बाद आने जाने का रास्ता पानी से बंद हो गया जिससे परेशान ग्रामीणों ने माइंस मालिक के खिलाफ थाने मे रिपोर्ट दी। जानकारी के अनुसार अमरगढ पंचायत के लसाडिया रोड पर पिछले दस सालो से चल रही माईंस मे बरसाती पानी भरने के बाद खननकर्ता ने माईंस में भरे पानी को बडे पम्पों द्वारा निकालने से कास्तकारों के खेतो में पानी भर गया वही आने जाने के रास्तों मे कीचड़ होने पर लोग परेशान है । कास्तकारों ने  खनिज अधिकारियों को भी शिकायत  की लेकिन कार्रवाई पर रूचि नही दिखाई जिसके बाद ग्रामीण बागोर थाने माइंस मालिक के खिलाफ रिपोर्ट देकर कास्तकारों को राहत देने की मांग की है ।

गौरतलब है कि लसाडिया गांव के पास पिछले दस सालो से चुनाई पत्थर की अवैध माइंस चल रही थी जिसको एक वर्ष पहले ही खनिज विभाग से खनन की अनुमति मिली जो वर्तमान मे सौ फिट गहरी और तीन सौट चोडी हो गई ।क्षेत्र मे अच्छी बरसात के बाद माइंस पानी से लबालब हो गई । खननकर्ता अपनी दंबगई से खनन करने के लिए पानी को बहार निकालने से कास्तकारों के खेतो मे आने जाने के रास्तों में पानी भर गया । पशुधन सहित लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है।

Similar News