मॉडल स्कूल बागोर में बाल मेलेे का आयोजन
बागोर । स्थानीय विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बागोर में शनिवार को नो बैग डे के रूप में बाल मेला का आयोजन किया गया I गतिविधि एवं मेला प्रभारी लादू लाल खटीक ने बताया की हाउस एक्टिविटी के रूप में इस बाल मेले में कुल 31 स्टाल खाने- पीने से सम्बन्धित एवं 4 गेम्स की स्टाल लगाई गई I इन स्टाल में मुख्य रूप से अमेरिकन भुट्टे, पानी पूरी, भेल पूरी, दही पूरी, कोल्ड कॉफ़ी, चाय, स्वीट कॉर्न , मोमोज, चना दाल, फ्रूट सलाद, राब, समोसा, मेगी, निम्बू पानी, मिक्स नमकीन, पॉपकॉर्न की स्टाल लगाई गई I साथ ही मनोरंजन के लिए खेलो एवं जीतो, लाटरी गेम, बन्दुक गुब्बारा, गिलासबॉल सहित विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया I
डॉ. अनुज नुवाल ने बताया कि मेले में डिजिटल इंडिया की तर्ज पर कैशलेस प्रक्रिया अपनाई गई एवं केवल टोकन से ही सामान ख़रीदा गया एवं विधार्थियों ने व्यापार करने की बिज़नस स्किल्स को समझा I मो. हुसैन खान के द्वारा सभी स्टाल धारक को लाटरी द्वारा स्टाल आवंटित की एवं सभी स्टाल को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित की गई I
इस हेतु मेला स्थल पर श्रीमती आकांक्षा गुर्जर एवं प्रतिभा आचार्य ने टोकन वितरण कर कैश जमा किया एवं कुल 49,745 रूपये का टोकन वितरण किया I मेला प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक चला I
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राम राय सेठिया एवं विशिष्ट अतिथि दिलीप व्यास , अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी CBEO मांडल रहे I साथ ही खूबी राम सेठिया, लक्ष्मी लाल ओझा , राधेश्याम, दुर्गेश एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे I
बाल मेले में छात्र छात्राओ के साथ ही अभिभावको एवं गावं से गणमान्य नागरिक ने मेले का लुफ्त लिया I इस मेले में स्टाल संचालन में प्रथम स्थान पर नंदिनी जीनगर एवं ग्रुप , द्वितीय स्थान पर अर्पित ओझा एवं ग्रुप एवं तृतीय सुमित सुवालका एवं ग्रुप रहे I मेले में बच्चो के लिए चम्मच रेस, चेयर रेस, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं पारितोषिक प्रदान किये गये I
प्रधानाचार्य एजाज़ हुसैन शेख ने अतिथि, अभिभावक, गणमान्य नागरिक का आभार व्यक्त किया एवं मेले के सफल संचालन के लिए सभी विधार्थी को बधाई दी एवं आश्वस्त किया की बिसनेस स्किल्स सीखने का मौका भविष्य में भी उनको दिया जाएगा । बाल मेला में मंच संचालन एवं सभी खेलकूद गतिविधि का आयोजन लादू लाल खटीक की देखरेख में संपन्न हुआ I