बागोर बरदीचंद | किसान रजिस्ट्री शिविर का शुभारंभ किया तीन दिन तक चलेगा आधार कार्ड से कास्तकार की कृषि जमीन लिंक होगी ।
पुर्व सरपंच जगदीश सुवालका ने बताया की अमरगढ पंचायत क्षेत्र के किसानों को फारमर रजिस्ट्री के माध्यम से आज तीन दिवशीय रजिस्ट्रेशन केम्प का शुभारंभ पितास गिरदावर गुणमाला जैन की अध्यक्षता मे शुभारंभ किया । केम्प मे सभी क्षेत्र के सभी कास्तकारों की जमीन आधार कार्ड के माध्यम से लिंक की जा रही हे जिससे आने वाले दिनो मे सरकार की जनकल्याण योजनाओं से सिधा लाभ मिलेगा ।केम्प मे अतिरिक्त विडिओ पवनकुमार मंडोवरा , सचिव करतारसिंह ,पटवारी प़वीण कुमार सुरेन्द्र सिंह एवं कृर्षि प़ेवेशक तानिया मीणा सहित अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन हेतु किसानों का सहयोग कर जानकारी दे रहे ।