बागोर। बगदाना बस्ती के नारसिंह माता चौक पर मां श्रीयादे नवयुवक मंडल द्वारा पारंपरिक *गवरी नृत्य* (राई) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में माता कालका, चामुंडा माता, दुर्गा माता, शिव शंकर, बंजारा-बंजारी, चित्तौड़ किला, महाराणा प्रताप, बेगम साहिबा, नर हटिया एवं कालू कीर के प्रसिद्ध लोकनाट्य खेलों का मंचन किया गया।
मेवाड़ की परंपराओं से जुड़ा यह लोकनृत्य आयोजन बेहद लोकप्रिय रहा। अनेक प्रकार की झांकियों के साथ पारंपरिक गवरी खेल प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखने के लिए आस-पास के गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। आयोजन स्थल पर सेकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर समस्त प्रजापति समाज तथा नवयुवक मंडल द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। गवरी नृत्य का संचालन करने वाली 40 व्यक्तियों की टीम मौजूद रही। टीम में रामपाल, मदन, नारायण, गोपाल, प्रहलाद, हेमराज, शांतिलाल, पिरू, अनिल, संजय, गोविंद, सुखदेव, किशन, रामलाल कीर, बद्री कीर सहित समस्त समाज बंधु उपस्थित रहे।
यह आयोजन न सिर्फ मेवाड़ी संस्कृति की झलक दिखाने वाला रहा, बल्कि समाज की एकता और परंपरा की जीवंत मिसाल भी बना।