तालाब के पानी को रोकने पर पंचायत ने जब्त की जाल
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-05 11:59 GMT
बागोर (बरदी चंद) मत्स्य ठेकेदार ने तालाब की रपट पर जाल लगाई जिसमें कंटीली झाडिया एवँ कचरा फंसने से तालाब की पाल केे टूटने के खतरे के चलते ग्रामीणोंं ने शिकायत पंचायत प़शासन से की। शिकायत पर सरपंच जगदीश कलावती सुवालका ने मत्स्य ठेकेदार की जाल को जब्त किया है ।