बागोर। कटारिया खेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय में समय पर मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण किवाड़, खिड़कियां टूट चुकी हैं, छज्जे और दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। पूरे भवन की स्थिति बेहद खराब हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है, विशेषकर छोटे बच्चों और बच्चियों के लिए खतरा और भी अधिक बढ़ गया है। खिड़कियां खराब होने के कारण झाड़ियाँ तक अब कक्षा के अंदर पहुंच चुकी हैं, जिससे बच्चों के पढ़ने में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
विद्यालय में तैनात शिक्षक भी इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं कुछ शिक्षक अब स्थिति को लेकर पूरी तरह से लापरवाह हो गए हैं।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यालय की मरम्मत करवाई जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा में कोई बाधा न आए।