बागोर (कैलाश शर्मा)। बोरियापुरा गांव में खेत पर कार्य करने गए युवक की जहरीले जीव के काटने से मृत्यु हो गई। विनोद जाट ने बताया कि लादू लाल जाट खेत में काम करने गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर गांव वाले उन्हें देखने खेत पहुंचे। वहां लादू लाल अचेत अवस्था में मिले। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव में इस घटना से शोक की लहर फैल गई है।