बागोर (कैलाश शर्मा) । बागोर खेड़ी रोड पर स्तिथ नए बसस्टैंड प्रांगण में शुक्रवार को शिविर प्रभारी एवं माडल तहसीलदार उत्तम चंद जांगिड़ , सहायक शिविर प्रभारी कार्यवाहक विकास अधिकारी पवन मंडोवरा के सानिध्य में ग्रामीण शिविर का आयोजन हुआ । इसमें ब्लाक स्तर के 17 विभाग के अधिकारी मौजूद रहे । शिक्षा विभाग चिकित्सा विभाग से संबंधित कार्य ग्रामीणों के हुए । पशु चिकित्सक की और से पशुओं संबंधित दवाइयां का वितरण किया गया । कृषि विभाग , विधुत विभाग , समाज कल्याण विभाग , रसद विभाग आदि सभी विभागों का कार्य सम्पादित होने से ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया । शिविर में सरपंच कालू राम जाट , बागोर पंचायत ग्राम विकास अधिकारी मुकेश गुर्जर , पटवारी राम सिंह , पंचायत सिमीती सदस्य हरीश खटिक , भाजपा नेता महावीर आचार्य , ग्राम पंचायत वार्डपंच व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।