करणवास में 69वीं वृत स्तरीय खेलकूद, साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन
बागोर (बरदीचंद)। करणवास कस्बे में मंगलवार को भावलास पंचायत के तत्वावधान में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं 14-वर्षीय छात्र वृत स्तरीय खेलकूद, साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मांडल विधायक बाबूलाल भड़ाना ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर किया तथा प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की।
इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों से आए सैकड़ों छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। दिन के समय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल प्रमुख हैं। वहीं, सायंकाल को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह राणावत, अमरगढ़ के पूर्व सरपंच जगदीश सुवालका, मण्डल उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, देवीलाल तेली, मण्डल महामंत्री शिवकुमार शर्मा, राजकुमार सेन, पंचायत समिति सदस्य गोपीलाल गुर्जर, भावलास उपसरपंच उदयराम सुथार, लोकेश सिंह आढ़ा (करणवास), जीएसएस उपाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर, देवबक्ष गुर्जर, सुनीलकुमार देवपुरा, बबूल सुवालका, प्राचार्य प्रेमशंकर शर्मा तथा शारीरिक शिक्षक अर्जुन सिंह सहित अनेक ग्रामीण एवं टीमों के प्रभारी उपस्थित रहे।
विद्यालय के खेल मैदान में चल रही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, नेतृत्व क्षमता और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना है। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
अगर आप चाहें तो इस खबर को समाचार पत्र के लिए अलग फॉर्मेट में या सोशल मीडिया पोस्ट के रूप में भी तैयार किया जा सकता है।
