वीडियो: मकान में बन्द युवक ने दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस कर रही है समझाईश के प्रयास

Update: 2025-01-10 08:10 GMT
मकान में बन्द युवक ने दी आत्महत्या की धमकी, पुलिस कर रही है समझाईश के प्रयास
  • whatsapp icon


बागोर (बरदीचंद) । 24 घंटे से बंद विवादित मकान में ड्रामा कर युवक ने आत्महत्या की धमकी दी है। पुलिस युवक से समझाईश का प़यास कर रही है । बागोर कस्बे के बडे मंदिर मोहल्ले मे पिछड़े 24 घंटे से नाटकीय ढंग से ड्रामा चल रहा है। मकान मे बंद युवक पवन कुमार ने बैंक अधिकारियों और प़साशन द्वारा एक दिन पहले मकान से बेदखल करने के बाद दुबारा मकान में घुसकर पहले तो प़साशन को आत्महत्या की धमकी दी जिसके बाद बागोर थाना प़भारी जाप्ते के साथ मोके पर पहुंचे और युवक को बहार निकालने की कोशिश की । युवक द्वारा बार बार आत्महत्या की धमकी के बाद पुलिस द्वारा पिछले 24 घंटे से मकान के बाहर गश्त कर रही है। कस्बे मे चल रहे ड्रामे की जानकारी ग़ामीणो को लगी तो वहां भीड जुट गई ।

मकान मे बंद युवक ने बताया कि प़साशन ने मुझे बहार निकाल कर गिरफ्तार करना चाहते हे मकान को दुसरे व्यक्ति को सुपुर्द करने से परेशान होकर अपने को बंद किया है। गोरतलब है कि एक ही मकान पर दो लोगो द्वारा मालिकाना हक जमाने एवं दो प़ावेइट बेंको द्वारा लोन होने से विवाद  सामने आया वही पुलिस प्रशाासन समझाईश का प़यास कर रही जिन्हें अभी तक सफलता नही मिली है।

Similar News